क्या आप जानते हैं भू माफिया किस तरह से भोले भाले लोगों को फंसाते हैं अपने जाल में, जानिए
Land mafias are continuously increasing in Gautam Buddha Nagar: ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में लगातार भू माफियाओं के कारनामे सामने आ रहे हैं। किस तरह से भूमाफिया भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। आप इस खबर को पूरा पढ़ेंगे तो आप को समझा जाए। दरअसल कहानी शुरू होती है सोशल मीडिया पर विज्ञापन से, जिसमें बताया जाता है कि बहुत सस्ती दरों पर और आसान किस्तों में प्लॉट लीजिए और अपना घर बना लीजिए। फिर शुरू हो जाता है ठगी का खेल। लोग सोचते हैं यह सही जमीन बेच रहे हैं सस्ते में मिल रही खरीद लीजिए। ऐसे ही गिरोह को थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। डूब क्षेत्र में प्लाॅट बेचने और पैसा ठगने वाले भू माफिया, पत्नी सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह लोग 100 से ज्यादा लोगों के साथ प्लाॅट बेचने के नाम पर ठगी की थी।
Read Also: Faridabad : महिलाओं से सम्बंधित मामलों में पुलिस अधिकारी करे ठोस कार्यवाही : रेनू भाटिया
पुलिस हुई सख्त
बता दें कि पुलिस को लगातार प्लाॅट बेचने के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। प्रतिबंधित क्षेत्र या डूब क्षेत्र में लोगों को जमीन दिखाई जाती और उसके फर्जी कागज तैयार कर खरीदार को थमाए जाते। जांच की गई तो अधिकांश मामलों में भू माफिया श्यामाचरण मिश्रा और उसकी पत्नी सरिता मिश्रा का गैंग सामने आया। पुलिस ने इनके साथ-साथ अरविंद, मुकेश मिश्रा, संदीप शर्मा, विजय यादव, दलवीर और उस्मान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।