International Cooperation Day: गुजरात में सहकारी आधार पर 400 से अधिक प्राकृतिक खेती सहकारी मंडलियां संचालित : सीएम
1 min read

International Cooperation Day: गुजरात में सहकारी आधार पर 400 से अधिक प्राकृतिक खेती सहकारी मंडलियां संचालित : सीएम

International Cooperation Day: गांधीनगर। 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार को गांधीनगर में ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और गुजरात के सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा सहित देशभर के सहकारी अग्रणी उपस्थित रहे। सहकारिता क्षेत्र को देश की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ बनाकर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का आह्वान करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र करोड़ों भारतीयों के जीवन के साथ जुड़ा हुआ क्षेत्र है, जो नागरिकों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।

International Cooperation Day:

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने गुजरात सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सशक्त नेतृत्व में गुजरात सरकार ने किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की खरीदी पर 50 फीसदी की विशेष सहायता देने का अहम निर्णय किया है। पारंपरिक यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया और नैनो डीएपी (तरल) का उपयोग करने से यूरिया की खपत घटेगी, इससे फसल और जमीन की गुणवत्ता के साथ मानव स्वास्थ्य में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। उन्होंने नैनो यूरिया के उपयोग से होने वाले फायदों के संबंध में विस्तार से बताते हुए राज्य के हरेक किसान से नैनो यूरिया का उपयोग करने का प्रयास करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की थीम- ‘सहकारिता सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है’ है। देश भर में प्राथमिक सहकारी मंडलियों के आर्थिक सशक्तिकरण तथा सहकारी क्षेत्र को अद्यतन टेक्नोलॉजी युक्त बनाने के अनेक आयाम सफल हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तर तक पैक्स और सहकारी मंडलियां संचालित हुई हैं। लगभग 93 हजार पैक्स केंद्रों का डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ मल्टीपर्पज सर्विस सेंटर के रूप में विकास किया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में सहकारी क्षेत्र की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 83 हजार से अधिक मंडलियों के 2 करोड़ 30 लाख से अधिक सभासद सहकारिता के जरिए ‘समान उद्देश्य, समान हित और समान लक्ष्य’ की भावना से कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सहकारी संस्थाएं अब मेडिकल कॉलेज से लेकर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के सेवा कार्यों में योगदान दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारी आधार पर प्राकृतिक खेती को विकसित करने के लिए राज्य में 400 से अधिक प्राकृतिक खेती सहकारी मंडलियां चल रही हैं। गुजरात के सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में संचालित किया है। गुजरात की 9400 से अधिक पैक्स मंडलियों में मॉडल बायलॉज लागू किया गया है।

International Cooperation Day:

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं में सारी चीजों को ऑनलाइन और पारदर्शिता के साथ करने के उद्देश्य से राज्य में पिछले एक वर्ष में 3600 ग्राम पंचायतों को पैक्स की सेवाओं से कवर कर लिया गया है। गुजरात के इन दोनों सपूतों ने सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए जो स्वप्न देखा है, उसे गुजरात में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में साकार करने को राज्य सरकार कृतसंकल्प है।
इफको और गुजकोमासोल के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने स्वागत भाषण में कहा कि आज सहकारिता मंत्रालय की स्थापना को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 1923 से मनाया जा रहा है। इसे हर साल जुलाई महीने के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इस वर्ष इसका 102वां संस्करण मनाया जा रहा है, जिसकी थीम ‘सहकारिता सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है’ रखी गई है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य महानुभावों के करकमलों से दिल्ली में अमूल के पहले ऑर्गेनिक स्टोर का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, सहकारिता से जुड़े किसानों को ‘नैनो यूरिया किट’ भी प्रदान की गई और नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के ‘भारत ऑर्गेनिक आटा’ को भी लॉन्च किया गया। गुजरात अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष ज्योतिन्द्र मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी, अमूल के चेयरमैन शामळभाई पटेल, नाफेड के अध्यक्ष और गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई आहिर, कृभको के चेयरमैन डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजयभाई पटेल, गुजकोमासोल के उपाध्यक्ष बिपीनभाई पटेल, खेती बैंक के अध्यक्ष डोलरभाई कोटेचा, राज्य सभा सांसद नरहरिभाई अमीन, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष घनश्यामभाई अमीन, इफको के निदेशक और विधायक जयेशभाई रादड़िया सहित देश भर से आए सहकारी अग्रणी मौजूद रहे।

International Cooperation Day:

यहां से शेयर करें