सीवर और गंगा जल की समस्या पर आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण अफसरो से कहा
1 min read

सीवर और गंगा जल की समस्या पर आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण अफसरो से कहा

नोएडा। फेडरेशन आॅफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग वरिष्ठ प्रबंधक प्रेम सेन के साथ सेक्टर-34 के जल विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के संबंध में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में बैठक आयोजित हुई। बता दे कि प्राधिकरण की टीम अब तक कई सेक्टरों में जाकर समस्याए जान चुकी है लेकिन लोगों को इनके समाधान का इंतजार है।

 

यह भी पढ़ें: Noida Police: जिले में नशे का कारोबार करने वालो की कमर तोड़ रही पुलिस, ऐसे हो रही कार्रवाई

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने सेक्टर-34 में जल भराव रोकने हेतु पम्प सेट लगाने एवं सेक्टर के विभिन्न अपार्टमेंट एवं ब्लॉक की समस्त सीवर लाइन को तत्काल सफाई कराये जाने की माँग की। आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर-34 नोएडा के सर्वाधिक जनसंख्या वाले सेक्टरों में से एक है। जनसंख्या एवं पानी की कमी के दृष्टिगत भूमिगत जलाशय बनाये जाने की माँग की। वरिष्ठ प्रबंधक प्रेमसेन द्वारा उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की समस्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक प्रेम सेन, आरडब्ल्यू अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे के याचू कोषाध्यक्ष, देवेंद्र वत्स ,प्रबंधक पवन बर्नवाल, अवर अभियंता महेश चैहान, सुरेंद्र महाजन, दीपाली पसारी, एस पी चमोली, एस के सिंहल, कुलदीप मुंशी, शशिकांत शर्मा, अनुभा उपाध्याय, बी के शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें