नोएडा। सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में एक्टिव एनजीओ ग्रुप, आई टी ई ग्रुप, और नवरत्न फाउंडेशन के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए नोएडा के लाल और वीर चक्र प्राप्त विजयंत थापर के 25वें शहादत दिवस के अवसर पर शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे नोएडा के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों, नोएडावासियों, पूर्व सैनिकों और समाज के प्रमुख लोगो ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के आयोजक अशोक श्रीवास्तव ने बताया की शौर्य दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य शोक मनाना नहीं बल्कि हमारे वीर शहीद की शहादत को याद करके अपनी और आने वाली पीढ़ी को गौरवान्वित कराना है और हमारे वीर शहीद के परिवार को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने परिवार का अंग हमारे भविष्य के लिए खोया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहीद कैप्टेन विजयंत थापर की माता तृप्ता थापर और पिता कर्नल वीएन थापर और उनके परिवार के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: UP News: चिनहट थाना में पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और सामाजिक लोगो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसमें कर्नल अमिताभ अमित, मेजर जर्नल सुनील कुमार, ग्रुप कैप्टेन विजय चतुवेर्दी, स्वरलिपि, विजेंद्र अभिनव चतुवेर्दी, प्रांजलि मिश्र,भावना अवस्ती, उत्कर्ष तेजस्वी, विनय सेठिया, सोमेश्वर शर्मा, दीपक नायडू, प्रदीप पल्लवी, दिलीप मिश्रा, और पंकज माथुर ने अपने देश भक्ति गानों से सभी को देश भक्ति नारे लगाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में स्लम बच्चों के स्कूल कला कृति डांस एकेडमी और दिव्यतरंग संस्था के बच्चों ने देश भक्ति गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। कर्नल वीएन थापर ने कहा की देश में ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है जहां वीर शहीद के परिवार का सम्मान हमेशा हो और हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को उनके वीर बलिदानियों की गाथा का पता हो ताकि वह उनसे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर नोएडा हाट के संचालक मुकेश शर्मा, किरण शर्मा, रंजना चितकारा, नवाब सिंह नागर , एन पी सिंह, योगेंद्र शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, शैल माथुर, ममता तिवारी, प्रदीप वोहरा, ओपी गोयल, आदित्य गढ़ियाल, अंजना बागी, कमल कोहली, आचार्य अच्छुत्य त्रिपाठी, मान सिंह, मुकुल वाजपेई, आर एन श्रीवास्तव, राजेश जैन, विक्रम सेठी, अलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।