ghaziabad news निगम मुख्यालय पर आरओ प्लांट एसोसिएशन ने आरओ प्लांट के सीलिंग को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग की है । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गाजियाबाद का पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि हर कोई अपने घर पर आरओ नहीं लगा सकता। ऐसे में ऐसे परिवारों के पीने के पानी की जरूरत को आरओ प्लांट से पूरा किया जा रहा है। प्लांट के पानी की शुद्घता की जांच समय-समय पर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा होती रहती है। बावजूद इसके बडी संख्या में प्लांट पर सीलिंग की कार्रवाई कर जनता तक पानी पहुंचने से रोका जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल प्रभाव से सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में नरेश, गौरव, आशीष, सुबोध, एके,मदन आदि शामिल रहे।