जहां रहे,अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें :इंद्र विक्रम सिंह 
1 min read

जहां रहे,अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें :इंद्र विक्रम सिंह 

41वीं वाहिनी पीएसी में भव्य दीक्षांत परेड समारोह संपन्न, 

ghaziabad news 41वीं वाहिमुख्य अनी पीएसी में भव्य दीक्षांत परेड समारोह में मुख्य अतिथि डीएम  इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता एवं सेनानायक शालिनी आईपीएस, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के जरिए परेड का मान सम्मान ग्रहण करते हुए परेड निरीक्षण किया। ज्ञात रहे कि इस मौके पर उप्र नागरिक पुलिस जवानों का प्रशिक्षण माह  दिसंबर- 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर उप्र नागरिक पुलिस को 148 जवान मिले जो उप्र की विभिन्न जिलों में नियुक्त होंगे। जिलाधिकारी ने परेड कमाण्डरों को ट्रोफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

ghaziabad news

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने  आन्तरिक, बाह्य एवं परेड कमाण्डरों  को ट्रोफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।   रोहित कुमार को सर्वांग सर्वोत्तम,   बादल को आंतरिक विषय,   अजीत सिंह को बाह्य विषय में प्रथम खिताब प्राप्त किया।  उज्जवल तोमर प्रथम परेड कमांडर, मयंक पचौरी एवं  चेतना तृतीय परेड कमांडर द्वारा भव्य दीक्षांत परेड का संचालन किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि इंद्र विक्रम सिंह ने  रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई और  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
दीक्षांत परेड समारोह में सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ सचेन्द्र पटेल (आईपीएस), उपसेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर विनीत भटनागर, उपसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद  अल्का धर्मराज सिंह, सहायक सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर  अनिल कुमार यादव व सौदान सिंह, सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद   जगबीर सिंह चौहान, शिविरपाल  रवींद्र कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक गौरव कुमार, आरटीसी प्रभारी  विजय सिंह तथा वाहिनी के समस्त अधिकारी और रिक्रूट आरक्षियों के पारिवारिक सदस्यों ने समारोह में भाग लिया  ।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें