संभव में प्राप्त समस्याओं पर समाधान के उपरांत  विभाग प्रस्तुत करें रिपोर्ट:नगर आयुक्त

ghaziabad news   नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ।  जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ-साथ सभी विभाग के अधिकारियों ने जनसुनवाई की, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, उद्यान विभाग से डॉक्टर अनुज, निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  मिथिलेश, प्रभारी प्रकाश  आस कुमार, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही जिनके द्वारा आगंतुकों की समस्याओं को सुना तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार प्राप्त संदर्भों पर कार्यवाही भी की अधिकांश संदर्भ जलकल विभाग से संबंधित प्राप्त हुए’ संभव के दौरान कई जन प्रतिनिधि भी नगर आयुक्त से मिले जिसमें वार्ड संख्या 95 की पार्षद रुकसाना सैफी द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर आयुक्त की समक्ष रखा जिसमें सीवर की समस्या को गंभीर रूप से बताया गया।

ghaziabad news

नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर वाबेग कंपनी को कड़े निर्देश देते हुए. कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  पूर्व पार्षद जाकिर सैफी द्वारा भी अपने क्षेत्र नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने के लिए भी पत्र दिया।  तथा नाले की सफाई करने के लिए कहा गया निर्माण विभाग को नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।  विजयनगर जोन अंतर्गत वार्ड संख्या 15 से पूनम सिंह द्वारा, सीवर ओवरफ्लो की समस्या बताई गई। वार्ड संख्या 88 से पार्षद नीरज गोयल द्वारा भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र वासियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर की समक्ष रखा। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा महाप्रबंधक जल को प्राप्त समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर फोटो सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। संभव में प्राप्त 22 समस्याओं के समाधान को लेकर नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु स्थलीय निरीक्षण के लिए कहा गया तथा कार्यवाही के उपरांत फोटो सहित आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए ।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें