प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालों पर लगातार चल रहा बुलडोजर, 12 करोड़ की जमीन कराई मुक्त
1 min read

प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालों पर लगातार चल रहा बुलडोजर, 12 करोड़ की जमीन कराई मुक्त

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार भूमाफियाओं पर कार्रवाई की जा रही। खासतौर से उन पर जो प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। अब तक प्राधिकरण कई सौ करोड़ रुपए की जमीन कब्जामुक्त करा चुका है। आज सुबह सेक्टर 44 में प्राधिकरण की अधिसूचित एवं अर्जित जमीन पर हो रहे निर्माण को प्राधिकरण वर्क सर्किल तीन की टीम बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस जमीन की कीमत करीब 12 करोड़ बतायी गई है। इससे पहले भी प्राधिकरण अलग अलग जगहों से बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर के आखिरी एसएसपी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वैभव कृष्ण ने बदमाशों पर कसा था शिकंजा

यहां से शेयर करें