यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में परीक्षा से पहले पेपर लीक मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी गुजरात की प्राइवेट कंपनी एजुटेस्ट को दी गई थी। अब उसे योगी सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया गया लेकिन उसका मालिक विनीत आर्य विदेश भाग चुका है। एसटीएफ ने अब तक कई समन भेजे लेकिन विनीत आर्या की बस इतनी जानकारी मिली कि वो अमेरिका भाग गया है। सवाल ये है कि पुलिस भर्ती बोर्ड में अचानक डीजी का बदला जाना और गुजरात की संदिग्ध कंपनी को सिपाही भर्ती जैसी बड़ी परीक्षा का ठेका देना।
यह भी पढ़े : Kidney Cancer Day 2024:संभव है किडनी कैंसर का इलाज, जाने संकेत और लक्षण
मालिक भागा विदेश, कई सवाल उठे
पेपर लीक होना और मालिक का विदेश भाग जाने से कई सवाल उठ रहे है। भर्ती बोर्ड की डीजी का हटाया जाना सब कुछ संदेहजनक है। फिलहाल एसटीएफ कड़ियों को जोड़ने का प्रयास तो कर रही है लेकिन अफसरों से पूछताछ नहीं हो पा रही की इस कंपनी को ठेका किसने दिया था।