modinagar news श्री श्याम मित्र मंडल श्री खाटू श्याम रजि ने सोमवा रको एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश जाधव ने बताया कि स्थानीय महेन्द्रपुरी सी- लाइन स्थित बाबा खाटू श्याम का मंदिर 24 जून 2024 को तीन दिवसीय महोत्सव मनाया जाएगा। समारोह में जयपुर से श्याम भजन सम्राट अभिषेक नामा श्याम दरबार सूरजगढ़ से भगत हजारी लाल सैनी, भजन गायक संजय सेन , प्रदीप सैनी जी एवं रेवाड़ी हरियाणा से मनीषा शर्मा रहेंगी दिल्ली से संगीत की ध्वनि के साथ विक्की म्यूजिकल ग्रुप शिरकत करेंगे।