दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए करें रक्तदान:डॉ अरोड़ा
विश्व रक्तदान दिवस: यशोदा अस्पताल नेहरू नगर व संजय नगर में रक्तदान शिविर
ghaziabad news विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल व संजय नगर में अस्पताल के प्रबंधक डॉ रजत अरोड़ा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाले हुए लोगो को जागरूक किया गया। यह जानकारी यशोदा अस्पताल के मीडिया कोआॅर्डिनेटर डॉ शेखर झा ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस के इस मौके पर रक्तदान करने के लिए लोगों में अत्यंत उत्साह दिखा और इस रक्तदान शिविर में यशोदा अस्पताल नेहरू नगर व संजय नगर में लगभग 110 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने के विषय पर लोगों को जागरूक भी किया गया। यसोदा अस्पताल के प्रबंधक रजत अरोड़ा ने कहा कि रक्तदानी की किसी के अनमोल जीवन को बचाने में मुख्य भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि हम वीर रक्तदानियों की खुले मन से प्रशंसा करते हैं,जो अपने रक्त का अनमोल दान करके दूसरों की जिंदगी को बचाने का साहस दिखाते हैं। रक्तदाताओं का यह योगदान अति उत्तम और अत्यंत महत्वपूर्ण है। रक्तदान से हम न केवल किसी का जीवन बचाते हैं, बल्कि उससे कई बीमारियों का इलाज भी संभव होता है।
उन्होंने कहा इस अद्भुत कर्तव्य के माध्यम से, हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी भागीदार बनते हैं। इस विशेष दिन पर, हम सभी रक्तदाताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं और उनकी प्रेरणादायक भूमिका कि सराहना करते हैं। हम उनके योगदान के लिए स्वागत करते हैं और उनके महान कार्य की प्रशंसा करते हैं।
यशोदा अस्पताल नेहरू नगर के डॉ. (कमांडेंट) प्रमोद यादव (एमडी) इम्यूनो हेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने कहा कि रक्तदान से अन्य लोगों के जीवन में रक्त आवश्यकता पूरी होती है। और उनके जीवन को बचाने में मदद मिलती है। जिसका पूरा श्रेय रक्तदाता को जाता है।