ghaziabad news जीडीए ओएसडी एवं प्रभारी प्रवर्तन गुंजा सिंह ने जोन-5 क्षेत्र में थाना-वेव सिटी पुलिस व प्राधिकरण सचल दस्ते की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही की गई। शुक्रवार को यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान बिल्डर ने स्थानीय होने का लाभ उठाते हुए समीप के ग्राम वासियों को इकट्ठा कर ध्वस्तीकरण की कार्रवा का विरोध किया गया तो प्रभारी प्रवर्तन गूंजा सिंह ने अवैध निर्माण के खिलाफ की गई, समस्त कार्यवाही एवं ध्वस्तीकरण के आदेश की प्रति विरोध करने वालों को दिखाते हुए यह स्पष्ट किया कि यह निर्माण कार्य पूर्णत: अवैध है। जिसको बार-बार नोटिस जारी करने एवं क्षेत्रीय अभियंताओं के जरिए लगातार रोके जाने के बावजूद भी बिल्डर के जरिए नियम विरुद्ध निर्माण कार्य निरंतर जारी रखा गया।
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा कि नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जा रही है। और उसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। और सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में ध्वस्त किये गये अवैध निर्माण को पुन: बनाया गया तो प्राधिकरण पुन: ध्वस्तीकरण की सख्त कार्यवाही करेगा। इधर प्रवर्तन जोन-5 के शौर्यपुरम, शाहपुर बम्हैटा में प्राधिकरण के जरिए सील किये गये अवैध निर्माण को निर्माणकर्ता के जरिए स्वयं तोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया और निर्माणकर्ता ने प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का शपथ-पत्र दिया गया है कि भविष्य में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।