अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखें :कनिका कौशिक 
1 min read

अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखें :कनिका कौशिक 

जीडीए के जोन -2  और जोन -5 में जगह जगह अवैध निर्माण को तोड़ा गया, दिए सख्त निर्देश  
ghaziabad news  जीडीए वीसी कतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। जीडीए के अधिकारी अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए हुए है।  जीडीए ओएसडी एवं प्रभारी प्रवर्तन कनिका कौशिक ने शुक्रवार को जोन-2  क्षेत्र का स्थलीय  निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मुरादनगर क्षेत्र में एचआरआईटी कॉलेज के पीछे ग्राम मोरटा के खसरा  नंबर – 708 पर  वरुण त्यागी पुत्र ओमदत्त के जरिए विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी और ग्राम मोरटा में अंकित त्यागी के जरिए विकसित की जा रही अवैध कालोनी को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया।
जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि पूर्व में  प्राधिकरण के जरिए 11 जून 2024 को ध्वस्त किये गये शोभापुर रोड (भट्टे के सामने), ग्राम मोरटा में  कृष्ण त्यागी (मकनपुर वाले) की अवैध कालोनी पर, पुन: निर्माण करने की सूचना मिली थी। प्रवर्तन जोन-2 की टीम से को दोबारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए यह निर्देश भी दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाए और जोन से सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और सुपरवाईजर स्टाफ को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखें।

 

यहां से शेयर करें