Driving license बनवाने के लिए एआरटीओ में नहीं देना होगा टेस्ट, बनेंगे दो प्राइवेट सेंटर
Driving license: नोएडा। अब ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए एआरटीओ में टेस्ट देने जाने की जरूरत नहीं होगी। प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर भी अब ड्राइविंग टेस्ट लेंगे और प्रशिक्षण देंगे। जिले में दो प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर बनने ड्राइविंग टेस्ट बनने की कवायद शुरू हो गई है। अगले चार माह में दोनों सेंटरों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। एआरटीओ कार्यालय पर लिए जाने वाले टेस्ट को देने की जरूरत नहीं होगी। अभी लाइसेंस बनवाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में टेस्ट देना पड़ता है। टेस्ट व विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही डीएल मिलता है।
Driving license:
एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे कम करने के लिए हल्के व भारी वाहनों को चलाना सिखाकर प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जा सके। इसके लिए शासन स्तर से प्राइवेट क्षेत्र में प्रत्यायन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (एडीटीसी) बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के 58 जिलों में से गौतमबुद्ध नगर को भी शामिल किया गया है। जिले में दादरी और गौतमबुद्ध नगर में एडीटीसी बनने की दिशा में काम चल रहा है। इनको लेटर आफ इंटेंट दिया जा चुका है। दादरी वाले केंद्र की स्थापना संबंधी काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट बनाकर एआरटीओ विभाग की ओर से शासन को भेजी जा चुकी है। अब राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हालांकि जिले में तीसरा सेंटर भी बनाया जाना है। इसको बनाने की दिशा में काम जारी है।
औसतन प्रतिदिन बनते हैं 135 लाइसेंस
एआरटीओ कार्यालय गौतमबुद्धनगर पर प्रतिदिन 200-300 आवेदक पहुंचते हैं। आंकड़ों के आधार पर (वर्ष 2023 में 49,482 डीएल बने) कार्यालय पर प्रतिदिन औसतन 135 लाइसेंस बनते हैं।
अब इन आवेदकों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। विभाग की ओर से डीएल बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन की हुई है, लेकिन परमानेंट डीएल के लिए कार्यालय आकर बायोमैट्रिक व फोटो खिंचवाना पड़ता है। अब निजी सेंटर बनने से आवेदकों की पूरी प्रक्रिया होने के बाद आनलाइन डीएल डाउनलोड हो जाएगा और फिजिकल डीएल घर पहुंच जाएगा।
एक-दो एकड़ में होंगे केंद्र
एआरटीओ ने बताया कि हल्के वाहन के लिए केंद्र बनाने को एक एकड़ जमीन जबकि भारी वाहन के दो एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। इन केंद्रों पर लर्निंग लाइसेंस के प्रशिक्षण के लिए कक्षाओं का संचालन होगा जबकि परमानेंट लाइसेंस पाने को टेस्ट देने के लिए सिमुलेटर और आटोमेटिक ट्रैक पर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी।
केंद्र प्रबंधक को चालकों को प्रशिक्षण देने के एवज में फीस मिलेगी। इन सेंटरों की मान्यता पांच वर्षों के लिए होगी। इसके बाद इनका रिन्यूअल कराना होगा।
1.मेसर्स शिवम माबर्ल, रेलवे रोड दादरी, गौतमबुद्ध नगर
2.साईं फायर एप्लाइंसिस प्राइवेट लिमिटेड, गौतमबुद्ध नगर
Driving license:
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये ऑनलाइन
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी गई है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी विभागीय वेबसाइट में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि आप भी अपना DL (ड्राइविंग लाइसेंस ) बनवाना चाहते है तो घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार का होता है
ड्राइविंग लाइसेंस एक प्रकार का एक शासकीय कार्ड होता है , जो यह दर्शाता है कि आप गाड़ी चलाने के योग्य है। ड्राइविंग लाइसेंस भी 5 प्रकार का होता है। हल्के एवं भारी वाहन के हिसाब से आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ देखें ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार –
लर्निंग लाइसेंस / Learning Licence
हल्के मोटर वाहन / Light Moter Vehicle
भारी मोटर वाहन / Heavy Moter Vehicle Licence
स्थायी लाइसेंस / Permanent Licence
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस / International Drivinge Licence
आर्टिकल का नाम – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए ?
विभाग का नाम – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
उद्देश्य – ऑनलाइन डीएल / DL उपलब्ध कराना।
आवेदन का प्रकार – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
अधिकृत वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/
लाभार्थी – देश के समस्त नागरिक
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज / Driving Licence Apply Of Documents –
Driving license:
यदि आप भी घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दी गई सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर लेवें –
आधार कार्ड
राशन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र / कक्षा 10 वीं या जन्म को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर नमूना
लर्निंग लाइसेंस नंबर
Driving license: