Noida Farmers Protest: एफआईआर वापस नही ली तो किसान उठाएंगे ये कदम

Noida Farmers Protest:। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में कई किसान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और डीसीपी नोएडा मिले। उन्होंने अधिकारियों से फर्जी एफआईआर वापस लेने की मांग की। किसानों का कहना है कि जानबूझकर चोरी का आरोप लगाते हुए कई किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने ऐलान किया पुलिस ने बात नही मानी तो वे अंादोलन करेगे। मिली जानकारी के अनुसार सोरखा के खसरा नंबर 819 पर किसान और ओम शांति ओम ट्रस्ट के बीच विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की थी। किसानों का कहना है कि उसने ओम शांति ओम ट्रस्ट को केवल एक बीघा जमीन बेची थी और इस ट्रस्ट ने जबरदस्ती दो बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया और बगल में 500 गज जमीन पर फिर कब्जा करने की फिराक में है। 31 मई को नोएडा प्राधिकरण अपने दस्ते के साथ तोड़फोड़ के लिए आया था, जहां पर किसान परिषद के साथियों ने किसान विरोधी मुहिम में नोएडा प्राधिकरण का विरोध किया। कुछ समय के जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण अधिकारी वापस लौट गए। किसान भी अधिकारियों से मिलने के लिए ऑफिस पहुंचे। अफसरों ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसानों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। किसानों को दो दिन बाद मालूम हुआ कि उस दिन कि घटना के बाद किसानों पर फर्जी चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद किसान परिषद के संयोजक सुखबीर खलीफा ने सैकड़ों किसानों के साथ शुक्रवार को डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र और सीईओ नोएडा लोकेश एम से बात की। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ इस प्रकार का पक्षपातपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : जीतने के बाद रामपुर के सांसद ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुनकर आजम खान की पत्नी ने दिया जवाब

आश्रम के लिए बोले किसान
किसानों का कहना है कि जिस भी आश्रम ने जितनी जमीन खरीदी है वह उस पर रहे। यदि उसे कोई परेशान करता है, तो आश्रम के साथ हैं, लेकिन यदि किसी की आड़ में कोई किसान को परेशान करेगा तो हम पीछे रहने वाले नहीं हैं। किसानों की जमीन पर अब कोई अवैध कब्जा नहीं करेगा।
जो फर्जी एफआईआर हुई है, उसको तुरंत वापस लिया जाए। किसानों का कहना है कि एसएचओ के खिलाफ भी धरना होगा। किसानों का कहना है कि डीसीपी और सीईओ ने कहा कि दोनों एफआईआर वापस ली जाएगी और एसएचओ की भूमिका की जांच की जाएगी।

किसानों के लिए कराए टोल फ्री
आगामी 10 जून को भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में जेवर ,सिकंदराबाद और छिजारसी टोल का घेराव करके उसको किसानों के लिए फ्री किया जायेगा। हजारों को संख्या में किसान 10 जून को 12 बजे 0 प्वाइंट (आगरा हाईवे) पर इकट्ठा हो कर जेवर की तरफ बढेंगे। इससे पहले भी कई बार किसान अंादोलन कर चुकी है।

यहां से शेयर करें