आजम खान के गढ़ में जीत हासिल करने वाले मोहिबुल्लाह नदवी जीत के बाद अपने ही पार्टी के नेता और रामुपर से पूर्व सांसद आजम खान पर तंज कर बैठे। ऐसा पहली बार है जब रामपुर में कोई मुस्लिम नेता बिना आजम खान की मर्जी से सांसद बन गया हो। मीडिया से बात करते हुए मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि जेल सुधार गृह है। जेल में कैदियों को सुधारा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आजम खान के लिए बस दुआ ही की जा सकती है। उनके इस बयान के बाद आजम खान के समर्थक भड़क गए। उन्होंने मोहिबुल्लाह नदवी के बयान की आलोचना की है,
यह भी पढ़े : Noida News: चुनाव खत्म, अब प्राधिकरण ने बढाई विकास कार्याे की रफ्तार
रामपुर के नए नए सांसद बने मोहिबुल्लाह नदवी के बयान को लेकर अब आजम की पत्नी तनजीन फातिमा ने उन्हें घेरा है। तनजीम फातिमा ने कहा है कि मोहिबुल्लाह को जीत की मुबारकबाद। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोहिबुल्लाह को जेल जाने का काफी तर्जुबा है। तभी वह इस तरह की बातें कर रहे।