पर्यावरण संरक्षण की ओर छात्रा ने बढ़ाया अहम कदम:अग्रवाल
एचआरआईटी में विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण, पार्क की सफाई कर दी पोस्टर प्रस्तुति
ghaziabad news मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए अद्वितीय पोस्टरों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर एचआरआईटी के शिक्षक और विद्यार्थी, सुनहरी दिशा की अध्यक्ष ज्योति के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एचआरआईटी के उपाध्यक्ष डॉ. अंजुल अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
पार्क सफाई कार्यक्रम के तहत, एचआरआईटी के विद्यार्थियों ने “टीअर आॅफ द अर्थ” की टीम के साथ मिलकर राम मनोहर लोहिया पार्क की सफाई की। अभियान ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में एचआरआईटी समूह निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा, शैक्षणिक निदेशक डॉ. हरीश तलूजा, एचआरआईएसटी निदेशक डॉ. निर्दोष अग्रवाल, एच.एम. निदेशक डॉ. सी.एन. सिन्हा, एलएलबी प्रमुख धर्मेंद्र, डी.फार्म प्रिंसिपल डॉ. पूजा अरोड़ा ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम को डॉ. शबनम जैदी का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के चेयरमैन डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया है, बल्कि समाज में स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया है।
इस कार्यक्रम की सफलता में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहयोगी संगठनों का योगदान सराहनीय रहा।