बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया तो होगी कार्रवाई
जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने किया जोन -2 का स्थलीय निरीक्षण,अवैध निर्माण देख भड़की,काम रुकवाया
ghaziabad news जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन कनिका कौशिक ने प्राधिकरण के जोन -2 का स्थलीय निरीक्षण किया और उन्हें अवैध निर्माण होता पाया। अवैध निर्माण होता देखकर ओएसडी भड़क गई और उन्होंने सख्ती के साथ तत्काल अवैध निर्माण को रुकवाया।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराएं निर्माण कार्य किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मजदूरों ने बताया कि यह अवैध निर्माण अंकित त्यागी के जरिए कराया जा रहा है। खास बात यह है कि स्थल पर निर्माणकर्ता के जरिए प्राधिकरण के जरिए कोई भी स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया और उसके बाद स्थल पर संचालित अवैध निर्माण को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल रुकवा दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि स्थल पर कोई अवैध निर्माण न होने पाए। निर्माणकर्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से पास मानचित्र के अनुसार ही भूमि पर निर्माण करें।
उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी अवैध निर्माण या विवादित निर्माण में भूखण्डों,भवनों का क्रय-विक्रय न करें।अवैध निर्माण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से अगर नक्शा पास नहीं है, तो ऐसे अवैध निर्माण पर सीलिंग ,ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।