Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के साथ साथ जिला प्रशासन ने कमर कस रखी है। आज यानी शनिवार को छठे चरण की 58 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। केवल अब सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा और 4 जून को नतीजे आएँगे। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से मतगणना ंयानी काउंटिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Cyclonic storm: 26 मई से दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का असर
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया की गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा के साथ साथ खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभाओं की भी गिनती साथ में की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा में 14 टेबल होंगी, जिसपर काउंटिंग की जाएगी। उसके अलावा एक टेबल सहायक रिटर्निंग अफसर की रहेंगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले गिनती कि शुरुआत बैलेट पेपर से की जाएगी। उसके बाद ईवीएम की बारी आएगी। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है वे अपने अलावा निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं पर नजर रख रखाी जाएगी। इसके अलावा मतगणना हॉल में मोबाइल फ़ोन या अन्य करकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के गणना प्रतिनिधि के रूप में मौजूदा सांसद विधायक केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री महापौर, नगर पालिका चेयरमैन आदि को दूर रखा गया है। इन्हें उम्मीदवार के गणना प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुबह 8रू00 बजे स्ट्रॉन्गरूम क्या ताला ऑब्जर्वर की देखरेख में ताला खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के आंकड़े तुरंत ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे ।
Heatwave: अहमदाबाद में भीषण गर्मी का प्रकोप, दो बच्चों की मौत
मतगणना के दौरान सुरक्षा रहेंगी मजबूत
मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया पुलिस फोर्स के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगा। मतगणना पूरी तरह पारदर्शी वह इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।