Gautam Buddha University: सड़क सुरक्षा के लिए सभी करें सहयोग: एल.वेंकटेश्वरलू

सड़क सुरक्षा पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में गोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University) में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल.वेंकटेश्वरलू (Principal Secretary of Transport Department L.Venkateshwarlu) और अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने की। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों और संस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सड़क सुरक्षा का महत्व बताया।
प्रमुख सचिव ने लोगों से सड़क पर धीरे चलने, नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियम पालन से 100% दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। साथ ही उन्होंने बुद्ध के आदर्शों पर चलने की बात भी कही। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियांत्रिकी, शिक्षा और नियम लागू करना जरूरी है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए सभी का सहयोग मांगा।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: घरेलू कलह पी मच्छर मारने की दवा, तुरंत पहुची पुलिस ने बचाई जान, फिर क्या हुआ

कार्यक्रम में बुलाए गए विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे। समाजसेवी राम कृष्ण गोस्वामी ने गीता के प्रसंग देकर सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। वहीं, अधिकारियों ने नोएडा में सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रस्तुतिकरण दिया। अंत में निवासियों से अपील की गई कि वे सड़क पर नियमों का पालन करें और सतर्क रहें। साथ ही संबंधित विभागों से मांग की गई कि वे सड़कों की मरम्मत और साइनबोर्ड लगवाने पर विशेष ध्यान दें।

यह भी पढ़े : बच गई नोएडा पुलिस की लाज, चंद घंटों में ढूढ निकाला थाने से फरार चोर

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुभाष नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, कुलपति गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय प्रो. रवीन्द्र कुमार सिंह, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रो. हरीराम मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन दीपक कुमार शाह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा. सियाराम वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तृतीय विपिन चौधरी, बुलंदशहर के सहायक संभागीय के परिवहन अधिकारी राजीव बंसल, गाजियाबाद के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह एवं केडी सिंह, गाजियाबाद के सहायक संभागीय के परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा एवं मनोज वर्मा, यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं सेव लाइफ फाउंडेशन से नरेंद्र अरोड़ा, नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें