Bomb Threat : दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Bomb Threat :

Bomb Threat : नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल, अस्पताल, एयरपोर्ट और नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को मिली इस धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस हरकत में है और जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक कॉलेज को बम से उड़ाने को लेकर कॉल मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां भेज दी गईं। दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है।

Bomb Threat :

इलाके के डीसीपी ने बताया कि कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कॉल फर्जी है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इससे पहले कल यानी बुधवार को नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए मिली थी। 7 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया था।

Delhi News: एम्बुलेंस से बैट्री चोरी, दिल्ली चोर बाजार में बेचने से पहले चोर-खरीदार गिरफ्तार

Bomb Threat :

यहां से शेयर करें