Greater Noida West: उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में किसी ना किसी के फंसने की खबर आती है। आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में लिफ्ट के अंदर अचानक बच्चे के रोने की आवाज आने लगी। जब देखा गया तो लिफ्ट रस्ते में ही फंसी थी। तुरंत मेंटेनेंस वालों को सूचित किया गया। जिसके बाद उन्होंने लिफ्ट को चाबी से खोलकर किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला। ऐसे में सवाल यही है कि क्या लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी जो संबंधित बिल्डर हैं। उनके खिलाफ़ कार्रवाई नहीं की जा सकती? क्योंकि ये सब लापरवाही का ही नतीजा है जो आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि लिफ्ट करीब 15 मिनट तक रास्ते में फेसी रही है।
यह भी पढ़े : Noida News: पुलिस गिरफ्त में आये मोबाइल चोर गिरोह, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम