Greater Noida News। थाना बादलपुर पुलिस ने चार दिन पहले विवाहित की हत्या के मामले में मृतक महिला का पति व ससुर को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि चार दिन पहले थाना बादलपुर क्षेत्र के राम वाटिका कॉलोनी डेरी मछा के पास एक बेबी का शव बेड पर पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन मृतक महिला के पिता ने महिला के पति व ससुर पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मृतक महिला के पति मोहित व ससुर राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।