पुलिस प्रशासन के लिए गंगनहर पर हो रही मौते रोकने की चुनौती
Muradnagar news : गंगनहर में नहाते समय लोगों की डुबने से हो रही मौतों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पिकनिक मनाने, शराब पीकर हुड़दंग व शराब के नशे में गंगनहर पार करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। हालांकि डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने गंग नहर स्थित शनि मंदिर व शनि घाट पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं पर पुलिस ने प्रतिबंध नहीं लगाया है। जबकि पुजारी को डुबने से हो रही मौतों को लेकर कोई चिंता नहीं है। उसे तो केवल कमाई की चिंता है। वह वीडियो बना कर केवल श्रद्धालुओं की बात करता है। वह कह रहा है कि नदी पर डुबने पर मौत होने पर नदी नहीं रोकी जाती है। रेल से मौत होने पर रेल नहीं रोकी जाती है। सड़क पर हादसा होने से सड़क नहीं रोकी जाती है। किसी के पति, किसी के भाई किसी के बेटे, किसी के पिता व किसी के रिश्तेदार के डुबकर मौत होने की चिंता नहीं है।
डीपी विवेक चंद ने बताया कि पूजा अर्चना शांतिपुर करने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन नहर के आसपास हुड़दंग बाजी करने वालों वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।