Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली CM केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत
Arvind Kejriwal Bail : चुनावी घमासान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक जून तक के लिए केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है। प्रचार के सवाल पर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. वहीं ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है. आज मुश्किल से पांच मिनट की सुनवाई हुई और कोर्ट ने हलफनामे पर सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुना दिया.
Arvind Kejriwal Bail :
कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. पिछली बार जब सुनवाई हुई थी तो कोर्ट ने 10 मई तक अपनी सुनवाई स्थगित कर दी थी. आज सुनवाई पूरी होने के आसार है. अब यह देखना होगा कि कोर्ट में ईडी की दलीलें भारी पड़ती हैं या फिर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपने मिशन में सफल होते हैं.
आप ने लगाया भारत सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के खिलाफ ईडी ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भारत सरकार ने दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा रही है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, भारत सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। आप अरविंद केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत रोक रहे हैं, लेकिन कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर रोक लगा दी है। यह कहा जा सकता है कि ईडी बीजेपी के लिए काम कर रही है।
हाईकोर्ट के बाद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की।
हाईकोर्ट से भी खारिज हुई थी याचिका
अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के समय को गलत बताते हुए इसे चुनौती दी थी। तब हाईकोर्ट ने कहा था कि आप लगातार समन देने पर भी पेश नहीं हुए तो ईडी के पास यह अंतिम विकल्प था। यह कहते हुए अदालत ने अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी।
Arvind Kejriwal Bail :