सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाकर रहे है विद्युत विभाग के अफसर व कर्मचारी
Modinagar news : विद्युत विभाग ने इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व लघुउद्योग भारतीय के अध्यक्ष हरी कृष्ण अग्रवाल व दोनो संस्थाओं के अधिकारी व पत्रकारों के समक्ष विद्युत विभाग के ईएक्सईएन महेश उपाध्याय सामने सरकार के आदेशों की धजियां उडा दी।
यह बात जब उजागर हुई तब इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सभी के समक्ष बताया कि मैने एक लघुद्योग लगाने के लिए जनवरी 2024 में कनेक्शन अप्लाई किया था
ईएक्सईएन महेश उपाध्याय से कई बार संपर्क किया। उन्होंने कहा कि एसडीओ के पास जाओ,एसडीओ कहते है कि जे ई के पास जाओ, जेई कहते है की लाइनमैन के पास जाओ इस तरह से उन्हे भागदौड़ करते हुए लगभग 5 महीने हो गए। अब उन्होंने संस्थाओं से विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों से काफी कहासुनी के बाद घेराव करने की चेतावनी दी और उन्हें कहा की सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए लघुदयोग लगाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही है। जबकि नकारात्मक सोच रखने वाले किसी लालच वशीभूत के कारण लघुदयोग व्यापारियों को एकमात्र लघुद्योग विद्युत कनेक्शन के लिए 5-5 महीने चक्कर कटवा रहे है। ऐसे निष्क्रिय व कर्मचारियों के खिलाफ संस्थाओं के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की भी बात कहीं है। इतनी कहासुनी के बाद फिर ईएक्सईएन महेश उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि आपका कनेक्शन 24 घंटे में उपलब्ध करा दूंगा। लेकिन यह बड़े अफसोस का विषय है की जब किसी उद्यमी के साथ कनेक्शन देने में अधिकारी इतनी लापरवाही व नकारात्मकता बनाए हुए है तो सामान्य उपभोक्ता का कनेक्शन किस प्रकार से होगा।
इस मौके पर लघुद्योग भारती के अध्यक्ष हरिकृष्ण अग्रवाल,प्रमोद चौधरी,प्रमोद गर्ग,मनोज कुमार,महेश गर्ग, अभिषेक गर्ग,सत्येंद्र गौतम व अनेक मीडियाकर्मी व संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे।