Hapur news : आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंभावली के प्रांगण में सिंधु विद्यालय संस्थापक के स्व० महावीर सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर अध्यापकों ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
विद्यालय प्रबंधक संदीप सिंधु ने कैंडल जलाकर व मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।
उन्होंने स्व० महावीर सिंह सिंधु के जीवन की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला।
कहा कि स्वर्गीय महावीर सिंह का जन्म गढमुक्तेश्वर तहसील के हशुपूर गांव में हुआ था। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में और आर एस के इंटर कॉलेज सिम्भावली में कुछ वर्ष कार्य किया। कुछ समय बाद वह आर एस के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नियुक्त हुए तथा विद्यालय को नए आयामों पर पहुंचा कर 2002 में सेवानिवृत्ति हो गए। 2002 में उन्होंने आर०एस०एम इंटर कॉलेज की स्थापना की तथा प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया। साथ ही आर एस के इंटर कॉलेज में प्रबंधन कमेटी में कोषाध्यक्ष में कार्य किया। 2016 में आर एस एम इंटर कॉलेज को यूपी बोर्ड से स्विच का आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई बोर्ड में परिवर्तित कराया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर ,उप प्रधानाचार्य नवनीत शर्मा ,कोआॅर्डिनेटर संतवीर सिंह ,निशु शर्मा ,नासिर अली ,अंकित शर्मा व अन्य समस्त अध्यापक मौजूद रहे।