निराश्रितों को आसरा दे रहा नगर निगम, नगर आयुक्त ने की शहर वासियों से अपील
Ghaziabad news : नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सड़क के किनारे सोने वालों को शेल्टर होम पहुंचने के लिए निगम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस कार्य के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को नोडल नामित किया गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने निर्देश दिए है कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत सभी निगम जोन में रात्रि के समय जोनल प्रभारी, प्रवर्तन दल टीम अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और उन्हें कोई सड़क किनारे सोता मिलता है, तो उसे तत्काल पास के आश्रय स्थल में भेजा जाए। नगर निगम निराश्रित व्यक्तियों को आसरा देने का कार्य कर रहा है। सड़को पर सोने वालों से लगातार रैन बसेरे में आश्रय लेने की अपील भी की जा रही है।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में रात्रि के समय गाजियाबाद नगर निगम के जोनल प्रभारी अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और इस दौरान उनको ऐसे व्यक्तियों को जो सड़क के किनारे, सेंट्रल वर्ज पर सोते हुए मिलते हैं तो उनको प्रवर्तन दल की गाड़ी से पास के रैन बसेरे में पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। वही आवश्यकता अनुसार उनके सोने की सुविधा कराई जा रही है।
Ghaziabad news
उन्होंने बताया कि रात 7 से लेकर लगभग 11 बजे तक गाजियाबाद नगर निगम की टीम सड़कों पर दुर्बल वर्ग के आश्रयहीन व्यक्तियों को सड़क किनारे से रेन बसेरा तक पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है।
कौशांबी मेट्रो स्टेशन, आनंद विहार रोड, मोहन नगर बस स्टैंड, शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन, शास्त्री नगर चौराहा, नया में पुराना बस स्टैंड, कवि नगर फ्लाईओवर, घंटाघर जीटी रोड, नया रेलवे स्टेशन गाजियाबाद व अन्य क्षेत्र में जहां भी निराश्रित सड़कों पर सोते हुए मिलते हैं तो उन्हें पास के रैन बसेरे में निगम जोंन की टीम के जरिए छोड़ा जाता है। वसुंधरा जोन अंतर्गत ईडीएम मॉल कौशांबी रैन बसेरा है, सिटी जोन अंतर्गत ग्रीन हाउस नसीरपुर फटक के पास रेन बसेरा है, मोहन नगर जोन अंतर्गत लाजपत नगर का रैन बसेरा है। कविनगर जोन अंतर्गत आरडीसी में रैन बसेरा है और विजयनगर जोन में कुटी मंदिर सेक्टर 11 प्रताप विहार में रैन बसेरा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर के जागरूक निवासियों से, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से और सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि उन्हें खुले में सड़क पर यदि कोई निराश्रित रात्रि में सोता मिले तो उसको पास के शेल्टर होम तक जरूर पहुंचाएं। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम के जोनल प्रभारी से भी संपर्क कर सकते हैं।
Ghaziabad news