बच्चों को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक लेना चाहिए भाग: सतबीर

कृष्ण विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खो खो चैंपियनशिप का समापन
muradnagar news  :  दिल्ली मेरठ रोड के निकट स्थित कृष्ण विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खो खो इंटर स्कूल चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में 41 टीमों ने भाग लिया। दो दिवसीय खो चैंपियनशिप का शुक्रवार को संचालक सत्यवीर सिंह, प्रबंधक विकास राणा और प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी ने शुभारंभ किया था।
संचालक सतबीर सिंह ने कहा कि बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। क्योंकि बच्चों के लिए पढ़ाई जरूरी है तो शारीकि और मानसिक विकास के लिए खेल भी जरूरी है। पढ़ाई से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है। खेलकूद से बच्चों मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर संचालक सतबीर सिंह ने खो खो चैंपियनशिप की टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। (यू- 14 ) बालिका वर्ग के प्रथम डीडीपी एस गाजियाबाद ने प्रथम स्थान, एल आर एस वी एम ने द्वितीय स्थान और मेजबान कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल मुरादनगर तथा सी पी एस महद्दीनपुर में सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। (यू- 14) बालक वर्ग में न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, कृष्णा विद्या निकेतन मुरादनगर नें द्वितीय तथा जय पब्लिक स्कूल मुरादनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।( यू- 17 ) बालिका वर्ग में परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने प्रथम, कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल मुरादनगर ने द्वितीय तथा एम एल पब्लिक स्कूल राजनगर और सी पी एस स्कूल महद्दीनपुर (मेरठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । (यू- 17) बालक वर्ग में एस वी एम सिखरोड ने प्रथम स्थान, परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने द्वितीय स्थान तथा एल आर एस वी एम स्कूल मुरादनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधक विकास राणा और प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी ने विजय बच्चों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

यहां से शेयर करें