World Cup: रोहित पॉडेल होंगे नेपाल की T-20 विश्वकप टीम के कप्तान
1 min read

World Cup: रोहित पॉडेल होंगे नेपाल की T-20 विश्वकप टीम के कप्तान

World Cup: काठमांडू: अनुभवी रोहित पॉडेल को अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए नेपाल टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रोहित पॉडेल वर्तमान में वेस्टइंडीज ए के साथ चल रही टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा कर रहे है और विश्वकप के लिए जो टीम चुनी गई है उसके अधिकतर खिलाड़ी लगातार नेपाल के लिए खेलते आए हैं। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ नेपाल ने अपना पहला मैच जीता था और उसमें कप्तान रोहित ने 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से वे दो मैच 10 और 76 रनों के अंतर से हार चुके हैं।

World Cup:

चयनकर्ताओं ने नेपाल की इस अनुभवी टीम में आसिफ शेख, अनिल शाह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, ललित राजबंशी, करन केसी, सोमपाल कामी और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में दीपेंद्र ऐरी भी मौजूद हैं जिन्होंने पिछले महीने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाला दूसरा बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने कतर के खिलाफ एसीसी मेंस प्रीमियर कप मैच में यह कारनामा किया था।

विश्व कप में नेपाल को ग्रुप डी में रखा गया है इस ग्रुप में बंगलादेश, नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं। नेपाल को चार जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल की टीम इस प्रकार है:- रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल शाह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहारा, सागर धाकल और कमल सिंह ऐरी।

World Cup:

यहां से शेयर करें