Muradnagar: जेईई की तैयारी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, नोएडा व कोटा

Muradnagar:

Muradnagar: दिल्ली मेरठ रोड के निकट स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल के चार छात्रों ने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल संस्थापक डॉ सतबीर चौधरी व मैनेजर विकास राणा ने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्थापक डॉ सतबीर चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में अध्यनरत छात्र दक्ष शर्मा ने 99.24 ,दीप शर्मा ने 96.60 रोहन शर्मा ने 98.91 तथा स्पर्श त्यागी ने 91.9 परसेंटाइल मार्क्स प्राप्त किए हैं । जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों तथा संस्थापक डॉ सत्यवीर चौधरी तथा मैनेजर विकास राणा को दिया है ।

Muradnagar:

डॉ सत्यवीर चौधरी व विकास राणा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी के प्रयासों को सराहा और बच्चों के परिजनों को बधाई दी। डॉ सत्यवीर चौधरी व विकास राणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी के लिए स्कूल की तरफ से किए गए प्रयासों की जानकारी दी तथा स्कूल में संचालित विशेष बैच के बारे में भी जानकारी दी। संस्थापक डॉ सतबीर चौधरी ने छात्रों को स्कूल में भविष्य ऐसा वातावरण व माहौल देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली नोएडा व राजस्थान के कोटा की तरह मुरादनगर में शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा। ताकि हमारे क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली नोएडा व राजस्थान के कोटा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Muradnagar:

यहां से शेयर करें