UP News: मुरादनगर। भारत विकास परिषद नगर शाखा की नई कार्यकारिणी के लिए रविवार को दिल्ली मेरठ रोड एक होटल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व पदाधिकारीयों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। प्रांतीय शाखा से आए नरेन्द्र शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष , कवित बंसल प्रांतीय महासचिव, राजीव अडवाणी प्रांतीय वित्त सचिव, मुक्ता अग्रवाल प्रांतीय महिला सयोजिका ने डॉ राजपाल तोमर अध्यक्ष, उषा चौधरी सचिव, विपिन सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। तथा नए सदस्यों को शपथ दिलाई । डॉ तोमर ने आगामी कार्यों से भी वगत कराया।
UP News:
इस मौके पर डॉ तोमर, विरेन्द्र सिंह सिरोही, डॉ केशव त्यागी, देवेन्द्र सिंह, सुदेश शर्मा,चमन सिंह, अशोक चौधरी, दर्शन सिंह, डॉ डी पी शर्मा, डॉ फहीम सैफी,वी पी शाह, एस पी सिंह, सुभाष शर्मा, रविंद्र कुमार, डॉ मोहित शर्मा,बिरहम सिंह, कृष्ण पाल तोमर, राहुल शर्मा, योगेन्द्र गुप्ता, विकास गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता डेरी वाले, धर्मेंद्र कुमार, साजिद अली, डॉ जे एस राणा, मंजु चौधरी,कोमल रानी, रीता त्यागी बिरजेश चौधरी, बिमलेश चौधरी, प्रवेश चौधरी, रंजीता चौधरी, रीमा चौधरी, सुनीता राणा मौजूद रहे।
UP News: