Noida News:नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की टाॅप मंजिल पर आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं आता देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे (CFO Pradeep Kumar Choubey) के मुताबिक, नोएडा में निर्माणाधीन हाईराइज बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लग गई। हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण सेक्टर 62 में चल रहा है। बिल्डिंग के 21वें फ्लोर पर आग लगी है। फायर विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।