Noida Authority:। नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता बुधवार को अतिक्रमण हटाने गुलावली पहुंचा, वहां उन्होंने प्राधिकरण द्वारा अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए, खसरा संख्या 581 पर पुलिस बल के साथ भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की।
Read Also: Health Tips: बारिश ही नहीं गर्मी में भी पड़ती है मलेरिया की मार
प्राधिकरण के वर्क सर्किल 9 के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण करता द्वारा प्राधिकरण की उक्त भूमि पर गाटर पटिया डालकर मकान बनाया हुआ था, जिसको प्राधिकार ने ध्वस्त किया। उन्होंने बताया कि कब्जा मुक्त भूमि सेक्टर 163 सेक्टर 161 के मध्य 30 मीटर चौड़े मार्ग में बाधा बनी हुई थी। इसके चलते रोड निर्माण का कार्य बाधित था। प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ 800 वर्ग मीटर भूमि से कब्जा हटाया, उक्त भूमि की कीमत बाजार में लगभग 2 करोड रुपए आकी गई है।