Noida Breaking: जिला अस्पताल में खुलाकर भ्रष्टाचार, मरीजो को ऐसे लूट रहे डाक्टर

Noida:जनसंख्या रोकने पर जोरः जिला अस्पताल समेत इस केन्द्रों में हो रही नसबंदी

Noida Breaking: भले ही पीएम मोदी और सीएम योगी भ्रष्टाचार पर कितना भी बोले लेकिन ये रुकने का नाम नही ले रहा है। अब नोएडा के जिला संयुक्त अस्पताल में भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया कि जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल, अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मरीजों को इंप्लांट लगाने के नाम पर दलाल और डॉक्टरों की मिलीभगत से खुला भ्रष्टाचार हो रहा है। मरीजों की शिकायत के बाद खुद सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने पूरे मामले को पकड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि सरकारी डॉक्टरों के कहने पर बिना अनुमति के बाहरी आदमी सीधे मरीजों से पैसा लेकर मनमाने दामों पर इंप्लांट बेच रहा था। दलाल गारंटी देता था कि अगर उससे इंप्लांट खरीदेंगे तो ही उनका ऑपरेशन हो पाएगा हो जल्दी भी होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका ऑपरेशन भी करीब महीने भर बाद ही हो सकेगा। बताया जाता है कि जो इंप्लांट 700 से 1200 रुपये में उपलब्ध है, उसके लिए 9000 से लेकर 15000 रुपये तक मरीजों को डराकर दलाल वसूल रहा था।

 

यह भी पढ़े : Felix Hospital: उंगली पर नीली स्याही दिखाओं फ्री में फुल बाॅडी चैकप कराओ, होंगे ये सभी टेस्ट

बता दें कि फ्रेक्चर के बाद एक मरीज ज्योति का ऑपरेशन तय हुआ। इस दौरान कथित दलाल अजय सिंह ने मरीज के परिजनों से कहा कि 10 हजार रुपये ऑपरेशन के लिए देने होंगे। इसका कारण पूछने पर दलाल ने उनका ऑपरेशन जल्दी कराने में मदद का लालच दिया। ऐसा नहीं करने पर ऑपरेशन नहीं होने देने की बात कही। मरीज के पक्ष में लघु उद्योग भारती के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल भी अस्पताल पहुंच गए। मरीज और से इस संबंध में लिखित शिकायत सीएमएस से कर दी। मरीज के परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत के बाद सीएमएस ने स्टाफ और गार्ड भेजकर दलाल को पकड़वा लिया। बिना अनुमति मरीजों को अवैध रूप से इंप्लांट बेचने पर सीएमएस ने पुलिस भी बुलवा ली।

पूछताछ में दलाल ने खुद स्वीकार किया कि उसे डॉक्टरों की तरफ से बताया जाता है कि कौन कौन से मरीज के लिए क्या इंप्लांट चाहिए? इसके बाद वह सीधे मरीज से पैसों के लिए बात करता है। एक मरीज ने बताया कि उसे तब गलत लगा जब उसने मरीज को ऑपरेशन थिएटर के बाहर पैसे देने चाहे। वह उसको कमरे में पैसे लेने के लिए ले गया जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं थे। इंप्लांट का क्या सामान आया? यह मरीज को नहीं बताया गया।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: फ्लैट बेचने नाम पर एक करोड़ हड़पे, रजिस्ट्री से पहले ऐसे खुल गया पूरा फर्जीवाडा

सीएमएस ने जब्त कराया सामान
दलाल ने अपने इंप्लांट का सामान भी ऑपरेशन थिएटर में लाकर रख लिया था। अस्पताल परिसर में इंप्लांट बेचने और मरीजों से सीधे डील करने की कोई अनुमति तक अस्पताल प्रशासन से नहीं ली गई थी। इसके बाद सीएमएस ने अस्पताल में लाकर रखा हुआ सामान भी जब्त करा दिया।दलाल के अस्पताल में आने पर रोक
जिला संयुक्त अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा कि इंप्लांट बेच रहे दलाल अजय सिंह के अस्पताल में आने पर रोक लगा दी गई है। इसकी सूचना पुलिस को भी भेज दी है। मरीजों का शोषण नहीं हो। इसके लिए व्यवस्था को भी ठीक किया जाएगा। जो भी खामी व्यवस्था में है। उसको ठीक कराया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति कैश में पैसे की मांग कर रहा है। उसको सीधे आकर मुझे को बताना चाहिए।

यहां से शेयर करें