Road show: कोयंबटूर/नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं कोयंबटूर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के. अन्नामलाई के लिए रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
Road show:
इससे पहले निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के तिरुपुर में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) श्रमिकों के साथ बातचीत की। इस दौरान एक महिला ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में कहा कि ऐसी कई योजनाएं हमारे गांव में लाई गई हैं जिनसे लोगों को मदद मिल रही है। हम ऐसा पहली बार देख रहे हैं कि कोई वित्त मंत्री हमसे इस तरह बात कर रहा है।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर दी जानकारी में बताया कि स्वयं सहायता समूह की एक बैठक में सीतारमण ने उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी हासिल की, जहां भाजपा की वानति श्रीनिवासन मुख्य अतिथि थी। उन्होंने वित्त मंत्री को बताया कि पहले हम खाना पकाने के लिए जंगल से लकड़ी काट कर लाते थे। धुंए की वजह से मेरे जैसे बहुत से लोगो को परेशानी होती थी, लेकिन अब हमारे गांव में 500 से ज्यादा परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मिल चुका है।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि हम उनके आभारी हैं, जो यह योजना लेकर आए। वानति श्रीनिवासन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हमारे गांव में 300 से ज्यादा परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड मिल चुका है। हमारे गांव में 10 से अधिक लोगों का योजना के तहत ऑपरेशन किया गया है। इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हमारे गांव में 150 से ज्यादा बच्चों को लाभ मिल रहा है।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर हैं।
Road show: