Uttar Pradesh: एक समय था जब पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी तूती बोलती थी लेकिन अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की हो चुकी है। पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य के साथ कोतवाली बस्ती के इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव मौजूद हैं। एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर कुर्की की गई है। कार्रवाई के चलते नौतनवा कस्बे में स्थित अमरमणि त्रिपाठी का आवास पुलिस छावनी तब्दील हो गया है। मालूम हो कि पूर्व मंत्री के खिलाफ यह कार्रवाई बस्ती में व्यापारी के बेटे अपहरण मामले में फरार होने के चलते की गई है। अमरमणि को अदालत में सरेंडर होना था। अमरमणि सरेंडर नहीं हुए, जिसके चलते उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है।
यह भी पढ़े : Kurukshetra Lok Sabha:हरियाणा में स्कूलों और शिक्षा की हालत बेहद खराब: डॉ. सुशील गुप्ता
यह है पूरा मामला
ब्ता दें कि 6 दिसंबर 2001 को कारोबारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण हो गया था। इस मामले में कोतवाली थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में अमरमणि समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया था। आरोप है कि लखनऊ के जिस मकान से अपहृत बालक मिला था, वह तत्कालीन मंत्री अमरमणि का था। अमरमणि के खिलाफ 24 अक्तूबर 2011 से गैर जमानती वारंट जारी है। अमरमणि ने कानून के हाथ से बचने की पूरी कोशिश की मगर बच नही पाया।