पाकिस्तान से एक के बाद एक ऐसी खबरेें आती है जिससे पता चले कि लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। वैसे तो आर्मी की प्रताड़ना के वीडियो सामने आते ही रहते हैं। अब पाक आर्मी का शिकार कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की पुलिस भी हो गई है। ताजा मामला पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलनगर से सामने आया, जहां सेना के जवानों ने पुलिकर्मियों की जमकर धुनाई की है। उन्होंने पहले पुलिसकर्मियों को सड़क पर मारा, फिर पीटते-पीटते उन्हें थाने में ले गए। बाद में थाने के लॉकअप में बंद कर कई पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा गया। अब पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की पिटाई के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तान में इस वक्त आर्मी बनाम पुलिस जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। पाकिस्तान में लोग अपनी ही आर्मी को जमकर लताड़ रहे हैं। आलम यह है कि इस मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस को स्टेटमेंट जारी करना पड़ा। आर्मी को क्लीन चिट देते हुए पुलिसकर्मियों को ही सस्पेंड कर दिया गया। खबरों के मुताबिक, “बहावलनगर में तीन नागरिकों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था और पंजाब पुलिस के जवान उनकी रिहाई के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने तीनों के एक साथी को गिरफ्तार करने के लिए एक सैन्य अधिकारी के आवास पर भी छापा मारा. इससे सेना के कुछ जवान नाराज हो गए।