LokSabha Election: भाजपा उम्मीदवार डॉ महेश शर्मा ने प्रचार की रफ्तार बढ़ाई, कहां सबकी मंजिल एक, मोदी पीएम बने तो भारत बढेगा आगे

LokSabha Election: गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर लगातार भाजपा, सपा, बसपा व अन्य पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार की रफ्तार बढ़ते जा रहे हैं। जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। ठीक वैसे ही नेताओं की प्रचार की गति तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा उम्मीदवार डॉ महेश शर्मा प्रचार की गति तेज कर दी है। खुर्जा में उन्होंने अलग अलग स्थान पर जनसभाएं की।

यह भी पढ़े : सपा जिलाध्यक्ष का बड़ा आरोपः गाड़ी न देने पर चौकी इंचार्ज ने दी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी

इस दौरान डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि सबकी मंजिल एक है यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे तो भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। मोदी और योगी की जोड़ी यूपी में कुछ नया करने जा रही है। काफी योजनाएं चल रही है जैसे की टॉयलेट निर्माण, किसान सम्मन निधि, किसान फसल बीमा योजना आदि जिससे हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। इस कार्यक्रम में एमएलसी नरेंद्र भाटी डॉ महेश शर्मा के लिए लोगों से वोट करने की अपील की।

 

यहां से शेयर करें