BSP 4th list: लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। बसपा प्रमुख मायावती ने भीम राजभर को आजमगढ़ से, बालकृष्ण चौहान को घोसी से मैदान में उतारा है। बसपा ने आजमगढ़ सीट से यूपी के पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया है. इसके अलावा घोसी से पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉवर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है.
BSP 4th list:
अब तक 45 प्रत्याशियों का ऐलान
बसपा ने अब तक 45 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पहली और दूसरी लिस्ट में कुल 25 उम्मीदवारों के नाम थे. इसके बाद तीसरी लिस्ट में 12 कैंडिडेट के नाम थे.
14 अप्रैल को मायावती की यूपी में पहली रैली
लोकसभा के चुनाव मैदान में अकेले ही उतरने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में लगभग 40 चुनावी रैलियां करेंगी। मायावती की प्रदेश में पहली रैली 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में होगी। मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद छह अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
बता दें कि बसपा अबकी देशभर में किसी भी बड़े दल से गठबंधन किए बिना अबकी अकेले ही चुनाव लड़ रही है। मायावती के साथ अबकी उनके युवा भतीजे आकाश भी चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आकाश की 13 को हाथरस, 17 अप्रैल को सहारनपुर व कैराना में चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इस बीच आकाश की दूसरे राज्यों में भी जनसभाएं होंगी।
BSP 4th list: