UP News: हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मरीजों की सुविधा के लिये पहली बार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हाईटैक जांच प्रयोगशाला (लैब) खोली जायेगी और हर प्रयोगशाला में कम से कम 125 रोगों की रोजाना जांचे की जायेगी।
UP News:
मुख्य चिकित्साधिकारी(सीएमओ) डा.गीतम सिंह ने गुरुवार को बताया कि शासन ने जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हाईटेक लैब खोलने को कहा है, जिले में नौ सीएचसी स्थापित है, जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम हेल्थ यूनिट (आईपीएचएल) के तहत लैब की स्थापना की जायेगी। इसी प्रकार हरेक ब्लाक में स्थापित सीएचसी में ब्लाक प्लानिंग हेल्थ यूनिट(बीपीएचएल) के तहत लैब की स्थापना की जायेगी। सीएमओ का कहना है कि लैब खुलने के बाद गाइड लाइन के अनुसार लैब की समय निश्चित किया जायेगा अनुमान है कि लैब में चौबीस घंटे जांचे की जायेगी। हरेक लैब की निर्माण में करीब 49 लाख रुपये खर्च होगी।
UP News: