ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क (medical device park) में विदेशी निवेश लाने के लिए अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह जापान दौरे पर जाएगा। टोक्यो में 17 से 19 अप्रैल तक मेडटेक जापान सम्मेलन-2024 आयोजित होगा। सम्मेलन में मेडिकल डिवाइस पार्क का बूथ बनेगा। यहां मेडिकल क्षेत्र के लिए एआई बनाने वाली मैनीज ग्रुप कंपनी सहित 10 से अधिक कंपनियों से बैठक होगी। जापान की तीन बड़ी कंपनियां पहले ही निवेश की इच्छा जता चुकी हैं। कंपनियों के साथ एमओयू साइन कर मौके पर ही आवंटन पत्र सौंपे जाएंगे।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क (medical device park) विकसित किया जा रहा है। फिलहाल, 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। इस परियोजना में विदेशी निवेश को आकर्षित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल कुमार सागर और सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को जापान दौरे पर जाएगा। इसमें अधिकारी संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एमडीपी में सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। पहले चरण में टैशियो फॉर्मास्यूटिकल कंपनी, मैनीज ग्रुॅप, कौशल, मोरी मेडिकल, बी डॉट मेडिकल आदि कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा जापान फेडरेशन आफ मेडिकल डिवाइस सहित 21 एसोसिएशन के चार हजार सदस्यों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अधिकारियों को उम्मीद है कि सम्मेलन से अच्छा विदेशी निवेश आएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रचार के लिए अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जापान दौरे पर जाएगा। यहां 17 से 19 अप्रैल तक टोक्यो में मेडटेक जापान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विदेशी निवेश लाने का प्रयास किया जाएगा। कई कंपनियां निवेश करने को इच्छुक हैं।
मेडिकल डिवाइस पार्क में मिलेगी ये सुविधाएं
मेडिकल डिवाइस पार्क में प्राधिकरण की ओर से कॉमन टूलिंग रूम, 3डी डिवाइजन, रैपिड प्रोटोटाइपिंग एंड टूलिंग, मेकाट्रोनिक जोन, इलेक्ट्रॉनिक एसेंबली फैसिलिटी, एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिस ब्लॉक, एक्सपोर्ट एंड प्रमोशन, इंक्यूबेशन सेंटर एंड सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्किल डवलपमेंट, कॉमन आॅफिस कांप्लेक्स, शोरूम, सेंंट्रल वेयरहाउस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम एंड डिजाइन फैसिलिटीज, सेंसर टेस्टिंग आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।