Noida News: चुनाव-त्योहारों को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, इन स्थानों पर किया पैदल मार्च
Noida News। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 व आगामी त्यौहारो को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी द्वारा समस्त पुलिस बल, पैरामिलट्री, पीएसी, बम स्क्वायड, डॉग स्कवायॅड टीम एवं एलआईयू टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो, धार्मिक स्थल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानो के आसपास पैदल मार्च किया जा रहा है, जिसके तहत भीड व यातायात प्रबन्धन व अन्य सुरक्षा मानको को सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: निर्दयी हुए डाक्टर: ESIC Hospital की डायरेक्टर और डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर
बुधवार को एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र व एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 39 जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया व पैदल मार्च के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र में पडने वाले हिस्ट्रीशीटर व असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए,उन्हे कठोर चेतावनी दी गयी है, तथा संभ्रांत व्यक्तियों से मिलकर सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वातार्लाप किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्माे पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।