Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र में आम आदमी तो छोड़िए खुद पुलिस के घर सुरक्षित नहीं हैं। दरअसल, थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में चोरों ने एक कोतवाल के मकान का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। घटना की शिकायत पर थाना सूरजपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के महिला थाने में तैनात निरीक्षक रजनी वर्मा पत्नी किशन वर्मा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह देवला गांव में मकान बनाकर अपने परिवार सहित रहती हैं। मौजूदा समय में वह महिला थाना जनपद बुलंदशहर में तैनात है। उनके पति और बच्चे जनपद बुलंदशहर उनके पास रहने के लिए आए थे। एक अप्रैल को जब वे लोग नोएडा वापस आए तो उन्होंने देखा कि देवला गांव स्थित उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। उनकी अलमारी और डबल बेड के अंदर रखे गए सारे सामान को चोरों ने अस्त व्यस्त कर दिया है।
उनके घर में रखे हुए सोने का 60 ग्राम का सेट, 15 ग्राम की सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झुमके, सोने की 10 ग्राम की एक अन्य चेन, चांदी की पायल, लक्ष्मी गणेश की चांदी की मूर्ति, चांदी के सिके, कार का आॅडियो सिस्टम, कपड़े, 50 हजार रुपए नगद आदि चोरी कर लिये है। इससे पूर्व में थाना सूरजपुर क्षेत्र में ही डीसीपी के आॅफिस में काम करने वाले एक सब इंस्पेक्टर के कमरे से नगदी और मोबाइल चोरी हो गया था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।