दुकानदारों ने अधिकारियों को बताई समस्याएं

सेक्टर-18 में जाम से ठप्प हुई बिक्री, खुदी सड़कें

नोएडा। नोएडा का दिल कहे जाने वाले सेक्टर-18 में आजकल समस्याओं का अंबार है। यहां ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, सड़के खुदी व अन्य मामलों को लेकर दुकानदारों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सेक्टर-18 मार्किट के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि अधिकारियों के समक्ष सेक्टर-18 मे वन वे ट्रेफिक प्लान लागू करने को लेकर सेक्टर 18 मार्केट ऐसोसिऐशन द्वारा वन वे ट्रेफिक प्लान पेश किया गया। एवं सेक्टर 18 मे सङको को दोवारा बनाने के बाद इसे लागू करने की मांग रखी गयी।

बहुमंजलीय पार्किंग से एक फ्लाई ओवर जी आई पी की तरफ बनाने की बात की गयी।
चाईना कट पर 50 मीटर दूरी फर यू टर्न बनाने की बात रखी गयी। सेक्टर 18 मे सी सी टी वी सिस्टम लगाने हेतु मांग रखी गयी।
सेक्टर 18 मे फायर सेफ्टी लाइन बनाने की मांग रखी गयी। सभी ब्लाक के हामपे एल इ डी डिस्पले लगाकर सभी शोरूम के नाम डिस्पले करने की बात रखी गयी।
बहुमंजलीय पार्किंग की प्रवेश एवं निकास सोमदत्त टावर के सामने से करने की मांग रखी गयी। सङक पर बीच मे आ रहे ट्रांसफार्मर और हाई मास्ट लाईट हटाने की मांग रखी गयी।
मार्के मे चल रहे सभी कामो को जल्द से जल्द फैस्टीवल सीजन से पहले पूरा करने की मांग रखी गयी।

यहां से शेयर करें