Patanjali Ayurveda: भ्रामक विज्ञापनों के लिए बिना शर्त बाबा रामदेव- बालकृष्ण ने मांगी माफी
1 min read

Patanjali Ayurveda: भ्रामक विज्ञापनों के लिए बिना शर्त बाबा रामदेव- बालकृष्ण ने मांगी माफी

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज यानी 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में बाबा रामदेव ने अपनी गलती मान ली। दरअसल इस मामले में बाबा रामदेव ने देश की सर्वोच्च अदालत में बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। इस मामले में अदालत ने फटकार लगाते हुए योग गुरु बाबा रामदेव और कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण को पेशी पर बुलाया था और इस दौरान कोर्ट ने एक्शन के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा था।

यह भी पढ़ें: राहत भरी खबरः 5-7 रुपये तक घट सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत! कंपनी कर रही तैयारी

 

इसके बाद बाबा रामदेव और बालकृष्ण दोनों 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और बिना किसी शर्त के माफी मांगी। बाबा राम देव के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अदालत के आदेश पर खुद योग गुरु कोर्ट में हाजिर हुए हैं यही नहीं वह कोर्ट के सामने बिना किसी शर्त के भ्रामक विज्ञापन को लेकर माफी मांग रहे हैं। कोर्ट चाहे तो उनकी माफी को रिकॉर्ड में दर्ज कर सकता है।

यहां से शेयर करें