संचारी रोगों पर विजय प्राप्त करेंगे निगम के स्वास्थ्य योद्धा
नगर आयुक्त ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आधुनिक फॉगिंग मशीनों को दिखाई हरी झंडी, बोले
Ghaziabad news : नगर निगम सीमा में वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को अति आधुनिक फॉगिंग मशीनों को हरी झंडी देकर कार्य करने के लिए रवाना किया। साथ ही टीम को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मोटिवेट भी किया।
डॉ मिथिलेश ने बताया कहा कि नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान के रूप में जिले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है रूटीन में चल रहे कार्यों को और अधिक बेहतर किया जा रहा है। जिसमें शहर की सफाई को सुदृढ़ करने के साथ-साथ फागिंग मशीन करने का भी कार्य प्रारंभ किया गया है। शहर के अंदर 100 वार्ड है जिनके अंदर छोटी मशीनों के जरिए फागिंग का कार्य प्रतिदिन कराया जाएगा, जिसके लिए सो मशीन 20 लीटर वाली आंतरिक गलियों में फागिंग करेगी, व्यवस्था को और अधिक बेहतर करते हुए नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार बड़ी मशीनों को भी मुख्य मार्केट एरिया में कार्य करने के लिए रवाना किया गया है जो की पांच मशीन हैं। जो अलग-अलग जोन में कार्य करेंगे जिसकी क्षमता 200 लीटर है 100 लीटर की क्षमता वाले पांच अन्य मशीन भी हैं जो जोनवार फॉगिंग का कार्य करेंगे, इसी के साथ-साथ एंटी लारवा छिड़काव हेतु भी सो स्प्रे मशीन है जिनके द्वारा एंटी लारवा छिड़काव कराया जाएगा।
Ghaziabad news
मलेरिया चिकनगुनिया व अन्य संचारी रोगों पर विजय प्राप्त करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य योद्धा शहर में बृहद स्तर पर अभियान के रूप में प्रारंभ कर रहे हैं।
नगर आयुक्त ने टीम को जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की निर्देश दिए गए तथा जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भी अपील करने के लिए कहा गया, अभियान शुरू करने से पूर्व एसबीएम टीम द्वारा स्वास्थ्य योद्धाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया तथा मशीनों का उपयोग करने के बारे में अवगत कराया।
Ghaziabad news