बीच सड़क पर रोडवेज बस में लगी आग, मची अफ़रा तफरी
1 min read

 बीच सड़क पर रोडवेज बस में लगी आग, मची अफ़रा तफरी

Jasrana / Shikohabad news  :  थाना जसराना क्षेत्र में शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस में आग लगने से अफ़रा तफरी मच गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवाकर दमकल विभाग विभाग की गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि थाने के सामने हुई घटना से आनन फानन में समय से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद डिपो की एक बस सवारियां लेकर शिकोहाबाद से एटा जा रही थी। जब बस थाना जसराना के सामने पहुँची तभी बस के पिछले टायरों से आग निकलने लगी। पुलिस ने बस के टायर से आग देखी तो आनन फानन में बस को रुकवा कर उसमें बैठे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
          घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। महिलाए घटना को देखकर ज्यादा भयभीत हो गई । सूचना पर पहुँची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बस में लगी आग को समय से काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसी दौरान पूर्व विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुँच गए । जब तक हालात पर काबू नही पाया गया, तब तक वह मौके पर ही जायजा लेते रहे । इस बारे में थाना प्रभारी अंजीश कुमार का कहना है कि सम्भवतः बस के टायर जाम होने के चलते आग लगी हो। समय से सभी लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया । सभी लोग सुरक्षित हैं।
         
यहां से शेयर करें