टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, शराब तस्कर गिरफ्तार    

Firozabad news  :  आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये एसएसपी द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले / बेचने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके क्रम में थाना टूण्डला एवं एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उसायनी पुल के पास लेजर फार्म हाउस के सामने झारखंड नंबर के एक ट्रक को चैक किया गया तो उसमें 1000 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (कुल 9000 लीटर) एवं 200 पेटी बीयर (कुल 2400 लीटर) गैर प्रान्त की शराब की मय 14 चक्का वाहन, कूटरचित दस्तावेज सहित बरामद किया गया। इस दौरान शराब तस्कर गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र करमचन्द निवासी सुचेतगढ़ थाना अरसपुरा तहसील अरसपुरा जिला जम्मू को गिरफ्तार किया गया है । बरामद शराब की अन्तर्राज्यीय बाजार में कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये से ऊपर है ।
Firozabad news
            एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में अभियुक्त गुरचरण सिंह ने बताया कि मुझे गाड़ी को अम्बाला (पंजाब) से बिहार बॉर्डर तक लेकर जाना था । काम पूरा होने के बाद मुझे 01 लाख रुपये मिलने थे । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गाड़ी देने वाले ने फर्जी कूट रचित बिल तैयार करके दिए थे जिस पर फूड ऑयल (खाने का तेल) एवं मशीनर के पार्ट्स लिखे गये ताकि मैं शराब के साथ ना पकड़ा जाऊ । वह पूर्व में राजस्थान में शराब तस्करी के मामले में उदयपुर एवं डूगरपुर से जेल जा चुका है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली  टीम में टूण्डला के प्र0नि0 अनुज कुमार, निरीक्षक अपराध कृष्णस्वरुप पाल , एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह , उ0नि0 विमलेश कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 सुधीर कुमार, एसआई विवेक सिंह, उ0नि0 जय सिंह,  मोहम्मद आरिफ, प्रशान्त चौहान, अमित चौहान, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, हरवीर कुन्तल, उग्रसेन,  रमाकांत आदि शामिल रहे ।
           
Firozabad news
यहां से शेयर करें