ए.के. कॉलेज में प्रोफेसरों ने मनाया होली मिलन समारोह 

Firozabad news  :   ए. के. कॉलेज शिकोहाबाद में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीदार सिंह यादव व महाविद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक विनीत यादव एवं अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती व यदकुल के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के अगले क्रम में महाविद्यालय में आये सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। स्वागत के क्रम में मंचासीन अतिथि जे. एस. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव, एफ.एस. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव, कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक विनीत यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो. मौकेम सिंह यादव, संत जनू बाबा ग्रुप के एमडी डा. रामकैलाश यादव, एड. प्रदीप यादव, शिवेंद्र यादव, महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ. कप्तान सिंह यादव, डॉ. जे.पी. यादव का माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
Firozabad news
        इस मौके पर पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने आगरा मण्डल में शिकोहाबाद को एक महत्वपूर्ण अध्ययन का केंद्र बताते हुए इसे और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। प्राधिकृत नियंत्रक विनीत यादव ने महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय संस्थापकों की मूर्ति स्थापित करने का विचार प्रस्तुत किया । प्राचार्य प्रो. दीदार सिंह ने उच्च शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के सन्दर्भ में विचार प्रस्तुत किये। वहीं सभी आगुन्तकों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने फूल व गुलाल से होली खेली गई । इस अवसर पर प्रो. के. के.यादव, प्रो. स्नेहलता चतुर्वेदी, प्रो. भीमसेन यादव, प्रो. जगदीश यादव, डॉ. जसवंत यादव, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ.आशुतोष यादव, डॉ. धीरज यादव, डॉ. देवेश यादव, डॉ. संजीव यादव (कृषि), डॉ. दुर्वेश यादव, डॉ. ब्रजेश यादव, विमल कुमार, कार्यालयाध्यक्ष प्रेटी सिंह, एसएसए रिजवी, रामनिवास , जुगल किशोर, उदय प्रताप रिंकू आदि मौजूद रहे। संचालन कर रहे प्रो. संजय यादव किया। 
Firozabad news
यहां से शेयर करें